कोरोना टीकाकरण: 83 करोड़ सिरिंज का ऑर्डर

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी से जल्द राहत मिलने जा रही है। मोदी सरकार कुछ दिनों बाद टीकाकरण अभियान शुरू कर सकती है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें ऐक्शन मोड में काम कर रही हैं। सरकार ने टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाली सीरिंज के लिए ऑर्डर दे दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि सरकार ने 83 करोड़ सीरिंज की खरीद के लिए ऑर्डर दिया है।
बयान के अनुसार, 35 करोड़ अधिक अतिरिक्त सीरिंज के लिए भी बोलियां आमंत्रित की गई हैं और पिछले नौ महीनों में देश भर के सरकारी अस्पतालों में 36,433 वेंटिलेटर बांटे गए हैं, जिनकी लागत 2 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है। फरवरी-मार्च में यह कीमत 15 लाख रुपये थी। मंत्रालय ने आगे कहा, ”यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश की स्वतंत्रता से पूर्व कोरोना समय तक, देश में सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में लगभग 16,000 वेंटिलेटर थे, लेकिन 12 महीने से भी कम समय में 36,433 ‘मेक इन इंडिया’ वेंटिलेटर्स की आपूर्ति की गई है।”