सुरेविन स्कूल ने किया ब्लॉग लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

मोदीनगर। निवाड़ी स्थित सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल ब्लॉग राइटिंग की प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया तथा अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सरिता सिंधु ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया है। उन्होंने अवगत करवाया की कि प्रतियोगिता के परिणाम आगामी 2 जनवरी को घोषित किए जाएंगे तथा विजेता बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया जाएगा । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि छात्रों में लेखन द्वारा विचारों की अभिव्यक्ति को उजागर करना तथा उनके अंदर आने वाले कल के समाज के लिए सृजनात्मक कौशल को बढ़ावा देना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है । इस प्रतियोगिता में अध्यापन स्कूल मदुरई, जेएल नेहरू स्कूल गाजियाबाद, सुरेविन इंटरनेशनल स्कूल निवाड़ी , केआर मंगलम स्कूल वैशाली , दीप मेमोरियल स्कूल साहिबाबाद, के नोबल स्कूल मोदीनगर , एमिटी इंटरनेशनल वसुंधरा, सीपीएस वैशाली तथा एकलव्य स्कूल आदि ने भाग लिया ।