ठगी के आरोप में जीडीए का कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

गाजियाबाद। मकान दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में सिहानी गेट पुलिस द्वारा जीडीए के कनिष्ठ लिपिक शोभित शर्मा निवासी करपुरी पुरम गोविंदपुरम को गिरफ्तार कर लिया गया है । सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी केस की जानकारी करने के वास्ते वीडियो दफ्तर आया हुआ है । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जीडीए परिसर से बाहर निकलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया । सिहानी गेट थाना के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी शोभित शर्मा जीडीए वीसी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत था । उसी दरमियान उसने मधुबन बापूधाम योजना के अंतर्गत मकान दिलाने के नाम पर 22:50 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया । पीडि़त की तहरीर पर पुलिस द्वारा केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी । तभी से आरोपी कनिष्ठ लिपिक फरार चल रहा था । बृहस्पति बाहर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने आरोपी शोभित शर्मा को जीटीए परिसर के बाहर धर दबोचा ।