लल्लू का हमला: कानून व्यवस्था फेल

लखनऊ। यूपीसीसी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि भाजपा की योगी सरकार के दावे के विपरीत उत्तर प्रदेश भय, भूख, भ्रष्टाचार की समस्याओं से कराह रहा है। जनकल्याणकारी राज्य की कल्पना को साकार रूप देने के स्थान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार नफरत का बीजारोपण व विषवमन करने के साथ पुलिस की लाठी के बल पर जन आक्रोश को शांत करने व फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने तक ही सीमित है। प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर औद्योगिक विकास में सरकार शून्य का सफर तक तय करने में विफल हुई। बीता साल अपराध और अपराधियों के नाम रहा। छोटी बच्चियों के साथ जिस तरह रेप, गैंग रेप, दरिंदगी के साथ हत्याएं हुईं। हाथरस की बेटी के मामले में जिस तरह शासन के साथ स्थानीय प्रशासन उसे कापनिक व बाद में ऑनर किलिंग बताता रहा। सीबीआई की चार्जशीट के बाद सरकार के मुँह पर जबर्दस्त तमाचा पड़ा। उसके बाद भी सरकार कुछ सीखने के स्थान पर झूठ के सहारे अपनी छवि चमकाने के लिये झूठ से भरे आंकड़ों के विज्ञापन जारी कर रही है।