गांवों में शिक्षा की अलख जगाता मोहल्ला पाठशाला

अमेठी से आशुतोष मिश्र। कापी, कलम, किताब से दूर हो चुके बच्चे एक बार फिर उनसे जुड़ रहे हैं। गांव में क, ख, ग व एबीसीडी की गूंज सुनाई देने लगी है। कहीं गलियों में किसी छत पर तो किसी बाग में मास्टर साहब बच्चों को ज्ञान दे रहे हैं। कोरोना से लडऩे के लिए बेसिक शिक्षा विभाग फिर से कमर कस चुका है। यह सब संभव हुआ है गांव की मोहल्ला पाठशाला से।
कोरोना के चलते मार्च से ही बेसिक शिक्षा बेपटरी हो चुकी थी। बच्चों को शिक्षा से जुड़े रहने के लिए यह लर्निंग व अन्य माध्यमों के जरिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन उनका बहुत सार्थक परिणाम नहीं निकल रहा है। नतीजा बच्चे किताब कापी से पूरी तरह से दूर होते जा रहे थे। इसको देखते हुए बीएसए ने एक अभिनव योजना शुरू की है। योजना के तहत गांव के किसी बाग में या किसी बड़ी छत पर या मोहल्ले के किसी सार्वजनिक स्थान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंजीकृत बच्चों को एकत्र कर उन्हें पढ़ाने के लिखाने का काम शुरू किया गया है। शुरू में कुछ शिक्षकों ने दिलचस्पी दिखाई और अभियान पूरे जिले में शुरू हो गया। अब इसके सार्थक परिणाम भी नजर आने लगे हैं। जिले के बाजार शुकुल, जगदीशपुर व सिंहपुर, मुसाफिरखाना में लगभग हर गांव में मोहल्ला पाठशाला जोर शोर से चल रही है। यहां बच्चे रोजाना पढऩे के लिए एकत्र हो रहे हैं। जगदीशपुर के देवकली सिंहपुर के खारा, पूरे मिसरन, सातन पुरवा, इन्हौना द्वितीय आदि गांव में मोहल्ला पाठशाला चलाई जा रही है। मोहल्ला पाठशाला के संचालन में गांव के लोगों का भी सहयोग मिल रहा है। लोग बैठने के लिए टाट पट्टी की व्यवस्था तो कर ही रहे हैं। साथ ही जहां पाठशाला चल रही है वहां एक अच्छा वातावरण भी दे रहे हैं।