फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश: पुलिस मुस्तैद

गाजियाबाद। जनपद में संचालित होने वाले फर्जी कॉल सेंटर पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन 420 के तहत घंटाघर कोतवाली एवं साइबर क्राइम सेल गाज बन कर गिर रही है । ऑपरेशन 420 अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए स्थानीय पुलिस विगत मात्र 2 हफ्ते के समय काल में 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करते हुए आधा दर्जन से अधिक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश करने में सक्षम रही है । स्थानीय पुलिस की इस कार्यवाही के कारण जनपद के अन्य हिस्सों में ठगी एवं साइबर क्राइम में लिप्त अपराधियों में हडक़ंप मचा हुआ है । प्राप्त सूचना के अनुसार यह ठग भोले भाले नागरिकों को लोन दिलवाने के नाम पर उनसे पैसे ठगते थे । अब तक यह ठग हजारों लोगों को करोड़ों रुपए की चपत लगा चुके हैं । सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्रा के अनुसार घंटाघर कोतवाली एसएचओ संदीप कुमार सिंह, साइबर क्राइम सेल प्रभारी सुमित कुमार तथा सब इंस्पेक्टर सचिन तोमर की संयुक्त टीम ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले अजय सिंह उर्फ जॉनी पुत्र समय सिंह निवासी जिंद हरियाणा, विकास पुत्र नंदकिशोर , हरीश पुत्र सुशील कुमार निवासी भिवाड़ी हरियाणा , भीम त्यागी पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी संजय नगर सेक्टर 23 गाजियाबाद को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्तों के पास से पुलिस को 8 मोबाइल, 21 डाटा शीट, 12 आधार कार्ड की फोटो कॉपी, कई बैंकों की पासबुक, लगभग 800 लोगों के आधार कार्ड, वोटर आईडी एवं पैन कार्ड , 17 लोन अप्रूवल लेटर , दो चेक बुक की फोटो कॉपी एवं दो पेमेंट रसीद आदि बरामद किया गया है । प्राप्त हुई सामग्रियों के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है ।