कोरोना वैक्सीन को लेकर थरूर ने जतायी आपत्ति

डेस्क। कोरोन वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी है। इसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भी शामिल है, जो कि स्वदेशी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इसको लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि कोवैक्सीन समय से पहले है। ऐसे में यह खतरनाक हो सकती है, क्योंकि अभी इसके तीसरे चरण का परीक्षण पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से आग्रह किया कि वे टीका के पूर्ण परीक्षण पूरा होने तक प्रतीक्षा करें।
केरल के तिरुवनंतपुरम से संसद थरूर ने ट्विटर पर कहा, “कोवैक्सीन का अभी तक तीसरे चरण का परीक्षण नहीं हुआ है। समय से पहले इसकी मंजूरी दी गई है, जो कि खतरनाक हो सकता है।” उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ड.। हर्षवर्धन से आग्रह किया कि जब तक ट्रायल पूरा न हो जाए तब तक कोवैक्सीन के इस्तेमाल से बचें।