कंगना के बहाने बीजेपी पर हमला

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी महीनों से लगातार महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुए ट्विटर वॉर के बाद से उनका टकराव राज्य सरकार के साथ समय-समय पर होता रहा है। अब महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी ने कंगना पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस-एनसीपी ने कहा है कि कंगना रनौत बीजेपी के निर्देशानुसार ही महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी ने पाप किया है, जिसे धुला नहीं जा सकता, भले ही वह महाराष्ट्र की जनता से माफी ही क्यों न मांग ले।
शिवसेना नेता उर्मिला मातोंडकर पर कंगना रनौत के हमला बोलने के बाद सत्तारूढ़ दलों ने कहा कि बीजेपी के विश्वासघात पर महाराष्ट्र की जनता स्टैंड लेगी। कंगना ने उर्मिला मातोंडकर पर ऑफिस खरीदने को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ”डियर उर्मिला जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनवाए, उसे भी कांग्रेस तोड़ रही है। सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस ही लगे हैं। काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती। कितनी बेवकूफ हूं मैं, नहीं?”कंगना रनौत अपने ट्वीट के जरिए से उर्मिला के उस ऑफिस का जिक्र कर रही थीं, जिसे उन्होंने शिवसेना में शामिल होने के कुछ समय बाद कमर्शियल इलाके में तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। मातोंडकर ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि उन्होंने यह संपत्ति अपने पैसे से खरीदी गई एक अन्य संपत्ति को बेचकर खरीदी है। इसके लिए उनके पास रिकॉड्र्स भी हैं।