मुरादनगर हादसा: लाशों को सडक़ पर रखकर लगाया जाम

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। मुरादनगर श्मशान घाट के रास्ते के गलियारे पर बनी हुई बिल्डिंग के छत का लिंटर गिरने से अब तक 25 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं । घायलों में अभी तक कई की हालत गंभीर बनी हुई है तथा शहर के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है । सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें यो निहारिका सिंह अवर अभियंता सीपी सिंह तथा सुपरवाइजर आशीष के नाम शामिल है । ठेकेदार अजय त्यागी तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है परंतु वे अभी फरार चल रहे हैं । दूसरी ओर मुख्यमंत्री को घटनास्थल पर बुलाए जाने की मांग को लेकर आक्रोशित स्थानीय जनता एवं मृतकों के परिजनों ने शवों को सडक़ पर रखकर ट्रैफिक जाम कर दिया । इस पूरे घटनाक्रम से दिल्ली मेरठ हाईवे का रूट पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा तथा पूरे दिन इस मार्ग पर बदहवासी एवं अफरा तफरी का माहौल बना रहा । मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर अनीता सी मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार मेरी रविवार देर रात अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा बैठक की । मृतकों के आक्रोशित परिजनों के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा घोषित ₹200000 की सहायता राशि अपर्याप्त है और राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिवारों के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ।