मौसम विभाग की चेतावनी: अब कोहरे का कहर

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और कोहरे का कोहराम अभी आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, कल से पूरे उत्तर-पूर्वी भारत में कोहरा छाया रहेगा। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कल से घना कोहरा छाया रहेगा। ये स्थिति अगले तीन दिन तक रहेगी।
भारत मौसम विभाग के दिल्ली क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में अगले तीन-चार दिन तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि, 8 जनवरी की रात या 9 जनवरी की सुबह को हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में कल से तापमान में गिरावट भी आएगी और 8 जनवरी को न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।
राजधानी के अनेक स्थानों पर बुधवार सुबह लगातार चौथे दिन हुई बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। बादल छाए रहने के कारण विजिबिलिटी काफी घट गई और कुछ देर में हुई भारी बारिश के कारण मुख्य सडक़ों पर जलजमाव के कारण यातायात बाधित हुआ।