आईजी विजय भूषण बने गाजियाबाद के नोडल अधिकारी

गाजियाबाद। विगत 1 महीने से अधिक समय से दिल्ली यूपी बॉर्डर एवं दिल्ली के कई प्रांतों में चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर शासन द्वारा 17 सीनियर पुलिस अधिकारियों को उनके ही जिलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड लखनऊ के आईजी विजय भूषण को गाजियाबाद, एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल को मेरठ , एडीजी ई ओ डब्ल्यू लखनऊ अभय कुमार को बुलंदशहर ,एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र को बरेली ,आईजी लक्ष्मी सिंह को खीरी , आईजी मुरादाबाद रेंज रमित शर्मा को अमरोहा, आईजी रेलवे लखनऊ सत्येंद्र कुमार सिंह को शामली, डीआईजी पीटीसी उन्नाव चंद्र प्रकाश को संभल , डीआईजी कारागार लखनऊ अखिलेश कुमार मीणा को मुजफ्फरनगर, डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल को सहारनपुर ,डीआईजी एसआईटी लखनऊ रविंदर गौड को बिजनौर, डीआईजी पीटीएस मेरठ संजय कुमार को बागपत , डीआईजी पीटीसी सीतापुर दिलीप कुमार को हापुड़, डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ आकाश कुलहरी रामपुर , बरेली रेंज राजेश पांडे को पीलीभीत, एडीजी विशेष जांच लखनऊ शलभ माथुर को शाहजहांपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।