अखिलेश बोले: मगरमच्छ की ही ज़रूरत है हमें

चित्रकूट। 2 दिवसीय दौरे पर चित्रकूट आये पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने धर्मनगरी के लकड़ी खिलौने के बाज़ार का दौरा किया। खिलौने की दुकान में मज़े लेते हुए मगरमच्छ उठाकर बोले हमे इसी की ज़रूरत है। वहीं हवाई पट्टी में मीडिया से रूबरू होकर बदायूं मामले में बोले इस घटना से सिर शर्म से झुक गया है। मंदिर के ऐसा घिनौना कांड हुआ इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। अखिलेश यादव ने चित्रकूट दौरे में पत्रकारों से हवाई पट्टी में कहा कि योगी सरकार द्वारा ओबीसी कोटे को पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा में बांटना चाहती है सीएम योगी के मुताबिक अब तक किसी एक जाति को इसका लाभ मिलता रहा है जिस पर बोले कि बीजेपी झूठो की सरकार है। बीजेपी सरकार से ज़्यादा झूठ कोई और नही बोल सकता। बीजेपी जातियों के खिलाफ या जातियों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है। बीजेपी तो आरक्षण के खिलाफ थी। हम समाजवादी कहते हैं कि सभी जातियों को गिन लिया जाए और गिनकर आबादी के हिसाब से सभी को सम्मान दे दिया जाए। क्या बीजेपी आबादी के हिसाब से गिनती करेगी? क्या आबादी के हिसाब से उन्हें आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ की राजनीति कर रही है और जाति धर्म में ज़हर घोलने का काम कर रही है।