व्यापारी देश एवं प्रदेश के विकास में योगदान दें: राम नाईक

ram naik
लखनऊ। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने व्यापारियों का आह्वान किया कि वह लोग देश और प्रदेश के विकास में अपना पूरा सहयोग दें। साईन्टिफिक कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारी सम्मेलन में राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र में संवाद का बहुत महत्व है। अपनी समस्याओं को संवाद के माध्यम से आगे बढ़ाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि उद्योग और व्यापार से जुड़े लोग प्रदेश की विशेषता वाले उत्पाद को ब्राण्ड बनाकर स्पर्धा बढ़ायें। हुनर के विकास से अच्छी ब्राडिंग करें। उद्योग से जुड़े लोग गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गुणवत्ता को कैसे बढ़ाया जा सकता है इस दृष्टि से विचार करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के व्यापारी उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाये तो उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश बनने में समय नहीं लगेगा। राज्यपाल ने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि वे सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करेंगे। इस दृष्टि से उनकी जायज मांगों को उनकी भावनाओं सहित राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के संज्ञान में लायेंगे। उन्होंने कहा कि नीति निर्धारण में भी संवाद से रास्ता निकलता है।