जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला 10 से

गाजियाबाद। शासन के निर्देश के अनुसार कविता संगठनों में कमी आने के उपरांत अब मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की शुरुआत पुन: होने जा रही है । जिले में मेले की शुरुआत 10 जनवरी दिन रविवार से होगी । यह मेला विगत मार्च महीने में कबीर के बढ़ते संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया था । इसलिए इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस स्वास्थ्य आरोग्य मेले की शुरुआत की जाएगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर मेले के आयोजन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं । स्थानीय नागरिकों को अनिवार्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु प्रत्येक रविवार को शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला पहले आयोजित किया जाता था । परंतु विगत मार्च महीने से करुणा के तेजी से फैलते हुए संक्रमण के कारण एहतियातन यह मेला बंद कर दिया गया था । अब करो ना की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आने के कारण अन्य सभी पाबंदियों में शिथिलता आई है तथा जनजीवन भी लगभग सामान्य सा हो चला है । इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए इस बार इस मेले का आयोजन फिर से किया गया है ।