सोने-चांदी में निवेश : फायदे का सौदा

नए साल के पहले 8 दिनों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में खूब उतार चढ़ाव देखने को मिला। 31 दिसंबर 2020 के बंद भाव के मुकाबले सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 219 रुपये चढ़ा, हालांकि पिछले दो दिनों में सोने के भाव में 1239 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आ चुकी है। हालांकि अपने सर्वोच्च भाव से गोल्ड अभी भी 5833 रुपये सस्ता है। इसी तरह चांदी पिछले साल के अपने उच्च भाव से 8634 रुपये किलो सस्ती है। हालांकि इस साल अबतक इसके रेट में 9 रुपये की मामूली कमी दर्ज की गई है।
बता दें सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 274 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50775 रुपये पर खुला और 628 रुपये टूटने के बाद 50421 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 127 रुपये सस्ती होकर 68465 रुपये प्रति किलो पर खुली और 1218 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67374 पर बंद हुई। अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस साल भी सोने-चांदी में निवेश फायदे का सौदा हो सकता है। सोना 63000 और चांदी 85000 तक पहुंच सकती है।