अमेठी के मुसाफिरखाना में दिन दहाड़े गोली मारी

अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में घर के सामने से तेज रफ्तार बाइक ले जाने से मना करने पर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों की संख्या लगभग आधा दर्जन बताई जा रही है। मृतक के अलावा भी कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अढऩपुर निवासी सुरेंद्र पांडेय (45) पुत्र रामेश्वर पांडेय दोपहर लगभग दो बजे अपने घर के सामने कार की सफाई कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही कुछ लोग तेज रफ्तार बाइक से घर के सामने से गुजरे। घर के दरवाजे पर बच्चों के खेलने का हवाला देकर जब बाइक सवार को तेज रफ्तार बाइक न चलाने को सुरेंद्र के परिजनों ने कहा तो युवकों को यह बात नागवार गुजरी। कुछ ही पल में बाइक सवार युवक अपने कुछ साथियों के साथ वापस आ धमका और सुरेंद्र सहित उनके परिजनों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इसी बीच सुरेंद्र के ऊपर फायर किया गया। एक गोली सुरेंद्र के जंघे में और दूसरी पैर में लगी। जब तक शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग दौड़े तब तक हमलावर फरार हो गए। इस घटना में सुरेंद्र के भाई आराध्य पांडेय, सतेंद्र पांडेय, इंद्रावती सहित अन्य लोग भी घायल हो गए। घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान सुरेंद्र पांडेय ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।