नहीं बंद होगा गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट : दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट से लिए गए सभी 100 नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं ने के बाद दिल्ली सरकार ने पोल्ट्री मार्केट बंद करने का फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने राजधानी में बर्ड फ्लू की स्थिति पर नजर रखने के काम से शिक्षकों को राहत देने का आदेश जारी किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दिया गया यह आदेश इस मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद आया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि बिना अनुमति के ऐसे कामों में शिक्षकों की तैनाती न करें। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि पोल्ट्री बाजारों से लिए गए नमूनों का बर्ड फ्लू टेस्ट निगेटिव रहा है। मैंने पोल्ट्री मार्केट को खोलने और चिकन के व्यापार और आयात को प्रतिबंधित करने के आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है।”