सडक़ पर उतरी कांग्रेस: कृषि कानूनों का विरोध

नई दिल्ली। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को बने गतिरोध को खत्म करने के लिए आज किसान संगठनों और सरकार के बीच नौवें दौर की वार्ता हो रही है। इस बीच, किसानों के साथ एकजुटता दिखाने और कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए कांग्रेस भी सडक़ पर उतर गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ‘किसान अधिकार’ दिवस पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास का घेराव करने के लिए राज निवास की ओर बढ़ रहे हैं।
इस दौरान राहुल गाधी ने कहा कि हमारे किसान जो कर रहे हैं मुझे उस पर गर्व है और मैं किसानों का पूरा समर्थन करता हूं और मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा। राहुल ने कहा कि जब मोदी सरकार किसानों की जमीन छीनने की कोशिश कर रही थी, तब हमने उन्हें रोका था। मोदी सरकार एक बार फिर से किसानों पर आक्रमण कर रही है। कुछ देर पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”देश के अन्नदाता अपने अधिकार के लिए अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे हैं। आज पूरा भारत किसानों पर अत्याचार व पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरुद्ध आवाज बुलंद कर रहा है। आप भी जुडि़ए और इस सत्याग्रह का हिस्सा बनिये। किसानों के साथ वार्ता के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के लिए नामित 4 सदस्यों में से एक के इस्तीफे के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि माया शब्द सुना है आपने? माया है माया, पूरा का पूरा मीडिया क्रिएटिड माया है और ये माया टूटने वाली है। जिस दिन ये माया टूटी उस दिन फिर देखना क्या होता है।