शिवपाल की सच्चिदानंद पर सफाई: संतों की संगत में आने पर करें स्वागत

shivpalyadav

लखनऊ। यूपी के सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव का कहना है कि वह महामंडलेश्वर की उपाधि से नवाजे गए सच्चिदानंद महाराज गिरी को नहीं जानते हैं। शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह नहीं जानते कि सच्चिन दत्ता महामंडलेश्वर बनने से पहले क्या था? उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति संतों के सानिध्य में आता है तो उसका स्वागत करना चाहिए।
वहीं, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने इस संबंध में सफाई दी है। उनका कहना है कि सच्चिन दत्ता की पहले की जिंदगी से अखाड़ा परिषद को कोई मतलब नहीं है। अगर सच्चिदानंद सन्यास के बाद सनातन धर्म के विरुद्ध आचरण करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अखाड़ा परिषद का कहना है कि सच्चिदानंद को नियक के मुताबिक महामंडलेश्वर बनाया गया है ।
मालूम होकि शराब कारोबारी से निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बने सच्चिदानंद की ताजपोशी में शिवपाल यादव भी मौजूद थे। सच्चिदानंद को इलाहाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में बीते शुक्रवार( गुरु पूर्णिमा) के दिन महामंडलेश्वर की उपाधि से नवाजा गया था।