गैस वेंडरों ने किया पुलिस का घेराव: कथित पत्रकारों पर वसूली का आरोप

लखनऊ। घरों में गैस की आपूर्ति करने वाले वेंडरों से अवैध वसूली और छीना झपटी करने वाले दो कथित पत्रकारों के खिलाफ राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली में शिकायत की गयी है। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पत्रकार बनकर इन वेंडरों से उक्त दोनों व्यक्ति अक्सर वसूली करते थे जिससे उकता कर इन वेंडरों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। गैस आपूर्ति करने वाले वेंडरों का कहना है कि उक्त दोनों कथित पत्रकार अक्सर खबर छाप देने की धमकी देकर वसूली करते थे और डरा धमकाकर पैसे भी छीन लेते थे। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के विजय नगर चौकी पर इन पत्रकारों से त्रस्त गैस सिलेंडर वेंडरों ने पुलिस में शिकायत की इसके बाद वहां वेंडरों का मजमा लग गया।
आरोप है कि पीजीआई, आलमबाग व कृष्णा नगर क्षेत्र में इन कथित पत्रकारों का अवैध वसूली का कारोबार काफी फैला है। बीते शुक्रवार को कृष्णा नगर विजय नगर चौकी क्षेत्र में गैस वेंडर से इन कथित पत्रकारों हजारों रुपये छीन ले गये थे। पुलिस को दिये पत्र में अवधेश और रवि का नाम है जोकि पत्रकार बनकर अवैध वसूली करते हैं।