अखिलेश का सवाल: गरीबों को टीका कब तक

लखनऊ। दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुरू होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने खुशी जताई है। साथ अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन को लेकर सरकार पर सवाल भी उठाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार ने वैक्सीन का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। अब वैक्सीन आ गई है। अखिलेश यादव ने पूछा कि गरीबों तक कोरोना वैक्सीन कब पहुंचेगी और गरीबों को वैक्सीन मुफ्त में देंगे कि नहीं। उन्होंने कहा कि हम हपनी सरकार से जानना चाहते हैं कि इनका कार्यक्रम क्या है, सभी लोगों को कब तक वैक्सीन लग जाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या आपके स्टाफ, डॉक्टर्स और टेक्निकल लोगों को ट्रेनिंग दे दी गई है, जहां वैक्सीन लगनी है क्या वहां पर्याप्त फंड पहुंचा दिए गए हें। पता लगा है कि जहां केन्द्र बनाए गए हैं, वहां अभी तक फंड ही नहीं पहुंचाया गया है। मैं सरकार से यह जानना चाहता हूं कि क्या आपके स्टाफ, डॉक्टर्स और टेक्निकल लोगों को ट्रेनिंग दे दी गई है। जहां वैक्सीन लगनी है क्या वहां पर्याप्त फंड पहुंचा दिए गए हैं।