अपेक्स अस्पताल में कलर डॉप्लर व इको सेंटर का उद्घाटन

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपेक्स पॉलिटेक्निक एवं अपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर तथा अल्ट्रासाउंड एवं कलर डॉप्लर एवं इको सेंटर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करतार सिंह त्यागी चेयरमैन एवं आरके गुप्ता एडिशनल डायरेक्टर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । इसके उपरांत सरस्वती वंदना एवं डांस का प्रोग्राम हुआ। इसके पश्चात अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपेक्स अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव त्यागी एवं डॉ प्रगति त्यागी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान अपेक्स हेल्थ कार्ड को भी लॉन्च किया गया। डॉक्टर प्रगति त्यागी ने इस अवसर पर बताया कि इस हेल्थ कार्ड से गरीब मरीजों को भी बहुत मदद मिलेगी तथा इस कार के जरिए सस्ता इलाज मुहैया करवाया जा सकेगा । अपेक्स हेल्थ कार्ड धारकों को ओपीडी भर्ती जांच दवाइयों आदि पर सूट की सुविधा दी जाएगी। डॉक्टर प्रगति त्यागी ने अवगत करवाया कि अपनी स्थापना के दिन से ही अपेक्स अस्पताल समर्पित भाव से स्थानीय नागरिकों की सेवा में तत्पर रहा है । उन्होंने यह घोषणा की कि केंद्र सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कथा सेव गर्ल चाइल्ड योजना से प्रभावित होकर उनके अस्पताल ने भी यह फैसला किया है कि अस्पताल में लडक़ी का जन्म होने पर विशेष छूट की सुविधा मरीज के परिजनों को दी जाएगी। इस कार्यक्रम में चेयरमैन करतार सिंह त्यागी, आरके गुप्ता एडिशनल डायरेक्टर , संजीव त्यागी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर , कुंती त्यागी ,रमा गुप्ता ,रश्मि त्यागी, वर्षा गुप्ता , क्रिएटिव हेड के अलावा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ राम एवं सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉ गीता शर्मा ,डॉ राजीव त्यागी ,फिजिशियन डॉक्टर सर्जन, डॉक्टर खुशबू डेंटल सर्जन आदि को सम्मानित किया गया ।