कोर कमेटी में नहीं बनी सहमति: तीनों नामों का पैनल भेजा गया

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा में मतभेद थमने का नाम नहीं ले रहे । यही वजह है कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में अब तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है । अब प्रस्तावित तीनों नामों का पैनल क्षेत्रीय अध्यक्ष को प्रेषित किया जाएगा । ज्ञात हो कि नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष चुनाव के प्रत्याशियों के नाम की अंतिम रूपरेखा तैयार करने को शुक्रवार महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में उपाध्यक्ष चुनाव के लिए कई पदाधिकारियों के नामों के प्रस्ताव प्राप्त हुए। परंतु विडंबना यह थी कि किसी भी नाम पर आम सहमति नहीं थी । जबकि मेयर आशा शर्मा अपने किसी विश्वस्त पदाधिकारी को उपाध्यक्ष के पद पर आसीन देखना चाहती थी। अंततोगत्वा इस बात पर सहमति बनी कि प्रस्तावित नामों में से एक सामान्य वर्ग , एक अनुसूचित जाति एवं एक नाम पिछड़े वर्ग में से हो। और इस प्रकार से तीन नामों के पैनल को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष को भेजा जाए । इस प्रकार सामान्य वर्ग से श्री भगवान शर्मा, अनुसूचित जाति से यशपाल पहलवान तथा पिछड़े वर्ग से अभिषेक का नाम तय किया गया। इस कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह , राज्य मंत्री अतुल गर्ग , विधायक सुनील शर्मा, अजीत पाल त्यागी, महापौर आशा शर्मा ,भारतीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजा वर्मा, सुशील गौतम, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री गोपाल अग्रवाल, केके शुक्ला, मानसिंह गोस्वामी आदि मौजूद रहे ।