कोरोना टीका: फैलायी अफवाह तो मिलेगा दंड

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सरकार सख्त नजर रख रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों लगातार निगरानी कर रहा है। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन के बारे में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं। सरकार ऐसे अराजकतत्वों से सख्ती से निपटेगी और उन पर कानूनी कार्रवाई भी करेगी। दर असल वैक्सीनेशन को लेकर पहले से ही प्रदेश के विभिन्न भागों से अलग-अलग तरफ की अफवाहें फैलाए जाने की सूचना सरकार को लगातार मिल रही थी। कुछ गुप्चर एजेन्सियों की ओर से यह भी इनपुट था कि वैक्सीन के बारे में दुश्प्रचार कर कुछ लोग अव्यवस्था फैला सकते हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। टीकाकरण को लेकर बनी उच्च स्तरीय स्टेट स्टेयरिंग कमेटी फार इम्यूनाजेशन के निर्देश के बाद सभी जिला व पुलिस प्रशासन को इस बारे में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह को तत्काल समाप्त करने के लिए अपनी तैयारी रखे।