स्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे: दर्जनों गाडिय़ों की भिड़ंत

गाजियाबाद। इन दिनों प्रतिदिन सुबह कोहरे का यह आलम है के हाथ को हाथ नहीं सूझता। इसी का नतीजा यह है कि घने कोहरे की वजह से बीती रात ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग हादसों में एक दर्जन वाहन आपस में भिड़े जिसमें दो दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हुए तथा एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई । बताया जाता है कि हादसे का शिकार मृत व्यक्ति दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को गाजियाबाद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। सिलसिलेवार दुर्घटनाओं की वजह से एक्सप्रेस वे में उस वक्त जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से क्षतिग्रस्त गाडिय़ों को सडक़ पर से हटवाया जिससे बाधित हुआ ट्रैफिक पुन: चालू हो सका। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह निवासी ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद जो कि इस वक्त कनॉट प्लेस स्थित ज्वाइंट कमिश्नर के कार्यालय में तैनात थे शनिवार की सुबह अपने सहयोगी सर्वेश कुमार के साथ का द्वारा ईस्टर्न पेरीफेरल वे से बुलंदशहर की ओर जा रहे थे। जब वे दुहाई गांव के समीप पहुंचे तो अचानक उनके सामने से जाते हुए एक ट्रक ने ब्रेक लगा दिए। घटना इतनी अचानक हुई कि घने कोहरे के कारण धर्मवीर सिंह को संभलने तक का मौका ना मिला और उनकी कार सीधे ट्रक के पिछले हिस्से के बीचो बीच घुस गई। यही नहीं धर्मवीर सिंह के पीछे चलने वाले वाहन भी जिनकी संख्या लगभग 22 थी, एक के बाद एक आपस में टकराते चले गए । परिणाम स्वरूप दुर्घटना में सभी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए तथा उनमें सब उनमें सवार 2 दर्जन से अधिक लोग भी घायल हो गए। जब दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया एवं क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस द्वारा सडक़ पर से हटाया गया। बताया जाता है कि चिकित्सा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए धर्मवीर सिंह ने दम तोड़ दिया जबकि घायलों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है ।