मुरादनगर हादसा: पांचों आरोपियों को लखनऊ जेल भेजा गया

गाजियाबाद। बहुचर्चित मुरादनगर शमशान घाट हादसे के पांचों आरोपियों को डासना जेल से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है । बताते चलें कि इन पांचों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी की टीम द्वारा पहले ही लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस बीच यह आशंका थी के आरोपी चुकी रसूख वाले हैं इसलिए डासना जेल रहते हुए अपनी पहुंच के दम पर मुकदमे को प्रभावित कर सकते थे । ऐसा के अधिकारियों को इस बात की आशंका थी कि अब इस मुकदमे में राजनीति भी आ सकती है । यही कारण है कि ऐसा ही की टीम ने सभी पांचों आरोपियों को डासना जेल से लखनऊ शिफ्ट करने का आवेदन दिया था । कोर्ट की मंजूरी मिलने के तत्काल बाद इन्हें डसना जेल से लखनऊ शिफ्ट किया जा रहा है । एसआईटी टीम के हवाले से यह ज्ञात हुआ है कि मौकाए मुआयना मैं आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं जिनके आधार पर शीघ्र ही लखनऊ अदालत में चार्जशीट दायर की जाएगी। अब जबकि मुकदमा फास्ट ट्रायल कोर्ट लखनऊ में चलना है तथा एसआईटी की टीम ने आरोपियों के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दायर किया है तो आरोपियों को गाजियाबाद के डासना जेल में रखने का कोई औचित्य नहीं था। एसआईटी अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने डासना जेल में भी एक डॉक्टर के जरिए अपनी पैठ बना ली थी। वह डॉक्टर जेल में आरोपियों के कहने के अनुसार उनके हिमायती व्यक्तियों से मिलवाता रहता था। एसआईटी की टीम द्वारा इस संदर्भ में आपत्ति जताए जाने के बाद उस डॉक्टर का भी स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया है।