योगी सरकार: मार्च तक 6 लाख से ज्यादा मकान होंगे पक्के

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास बनाने की धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने के बाद राज्य सरकार आवासों का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू कराने जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के 6.10 लाख लाभार्थी 31 मार्च तक इस योजना के तहत बनने वाले पक्के घरों के मालिक हो जाएंगे। ग्राम्य विकास विभाग ने आवासों का निर्माण शुरू कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
यहां बता दें कि प्रदेश में इस योजना के तहत राज्य सरकार अब तक 14.5 लाख गरीब परिवारों को आवास दे चुकी है। बीते गुरुवार को इस योजना के तहत 5.30 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की पहली किश्त तथा 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त के रूप में 2690.77 करोड़ रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके खाते में ट्रांसफर किए। ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि सभी 6.10 लाख आवास 31 मार्च 2021 से पहले बना दिए जाने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया गया है। किश्तें जारी होने के साथ ही आवासों का निर्माण तत्काल शुरू कराने को कहा गया है। जिसे में तैनात अधिकारी लाभार्थियों से संपर्क कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएंगे। शासन स्तर से भी आवासों के निर्माण कार्य की नियमित मानीटरिंग की जाएगी। लाभार्थियों को दी जाने वाली अन्य सुविधाएं भी तत्काल देने को कहा गया है। आवास निर्माण के साथ ही शौचालय भी बनाए जाने हैँ। लाभार्थियों को रसोई गैस और बिजली कनेक्शन भी मिलेगा।