पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी कसे पेंच: एमपी, एमएलए को हिदायत

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अवध क्षेत्र के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक में कहा कि कोई भी अपना निजी एजेंडा न चलाएं। देखें कि कैसे पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाया जाए। उन्हें पंचायत चुनावों में भी सावधान रहना है। पार्टी पूरी मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ेगी। विधायक-सांसद अपने प्रत्याशियों को चुनाव में न उतारें। जो भी पार्टी प्रत्याशी हो उसे ही जी-जान से समर्थन करें। वहीं उन्होंने निचले स्तर पर वोट मैनेजमेंट के लिए पन्ना समिति की अवधारणा दी और उसके गठन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं। विधायक-सांसद उनका पूरा ध्यान रखें। अगर उन्हें अपना क्षेत्र में प्रतिनिधि बनाना है तो किसी कार्यकर्ता को बनाएं। अपने किसी रिश्तेदार या करीबी को प्रतिनिधि कतई न बनाया जाए। गौरतलब है कि कई सांसदों-विधायकों ने अपने रिश्तेदारों को प्रतिनिधि बना रखा है, जिसकी शिकायतें पार्टी संगठन को मिलती रहती हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। केंद्र व राज्य सरकार ने बूथ स्तर के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है। विकास की योजनाएं ऐसे ही गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। सांसदों-विधायकों को चाहिए कि गांव-देहातों में लोगों को बताएं कि कैसे उनके कल्याण के काम केवल भाजपा ने किए हैं। पंचायत चुनावों में नाते-रिश्तेदारों की सिफारिश न करें। ऐसा कतई नहीं होना चाहिए कि अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए जाएं। केवल और केवल पार्टी प्रत्याशी के लिए जुटना है।