किसानों की ट्रैक्टर रैली: योगी का एलर्ट

लखनऊ। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड के लिए वेस्ट यूपी से किसानों का कूच शुरू हो गया है। वहीं योगी सरकार ने किसानों की रैली को लेकर एलर्ट जारी किया है।
मेरठ, बिजनौर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद आदि जिलों से किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बिजनौर से दिल्ली जा रहे किसानों को रोकने पर हंगामा हो गया और किसानों ने पौड़ी हाईवे पर ही सैकड़ों ट्रैक्टर लगा कर पंचायत शुरू कर दी, काफी देर चले हंगामे् के बाद पुलिस प्रशासन बैकफुट पर आया और किसानों को दिल्ली जाने दिया। उधर, सहारनपुर में किसानों ने शनिवार को उत्तराखंड में राजभवन घेरने का ऐलान किया है। बांदा से किसान लखनऊ में राजभवन घेरने के लिए रवाना हो चुके हैं। शुक्रवार को दिल्ली के लिए बिजनौर के किसानों का काफिला बढ़ा तो पुलिस ने मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर उनको रोक दिया, जिस पर किसान भडक़ गए और हाईवे पर ही पंचायत शुरू कर दी। सैकड़ों ट्रैक्टर और हजारों किसानों के होने से हाईवे पर कई किमी जाम लग गया। इसके बाद काफी लंबा जाम देखकर आधे घंटे में ही पुलिस-प्रशासन बैकफुट पर आ गया और किसानों के लिए रास्ता खाली कर दिया। काफी जद्दोजेहद के बाद किसान बैराज से दिल्ली के लिए रवाना हुए। किसानों के हुजूम को भांपने में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा।