किसानों की ट्रैक्टर रैली में आयेंगे 2 लाख ट्रैक्टर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता 26 जनवरी को विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। जिसमें 2 लाख से ज्यादा ट्रैक्टरों के शामिल होने की उम्मीद है। विरोध में शामिल किसान संघ ने बताया कि दो लाख से अधिक ट्रैक्टर राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी की ‘किसान परेड’ का हिस्सा बनेंगे और लगभग 2,500 वॉलिन्टियर्स को वाहनों की आवाजाही की सुविधा के लिए तैनात किया जाएगा। भीड़ को देखते हुए वॉलिन्टियर्स की संख्या बढ़ाई जा सकती है और व्यवस्थाओं को देखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।कृषि क़ानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 60वें दिन भी जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “आज पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से काफी ट्रैक्टर आ रहे हैं। हम 26 जनवरी को शांतिपूर्ण ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। टिकरी बॉर्डर पर कऱीब दो-ढाई लाख ट्रैक्टर होंगे।”
कीर्ति किसान यूनियन के अध्यक्ष निर्भय सिंह धुडिके ने कहा कि रविवार को राज्य से एक लाख से अधिक ट्रैक्टर आने की उम्मीद है। धुडिके की अध्यक्ष्ता में पंजाब किसान संघों की एक बैठक हुई जिसका मुख्य फोकस गणतंत्र दिवस पर ली जाने वाली ट्रैक्टर परेड के बारे में चर्चा करना था।पिछले साल 28 नवंबर के बाद से, ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के किसान, सिंघू, टिकरी और गाजीपुर सहित कई दिल्ली सीमा बिंदुओं पर कानूनों का विरोध कर रहे हैं और कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।