पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन व राजभर जिला जेल में शिफ्ट

लखनऊ। अस्थायी जेल में बन्द पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन व राम अचल राजभर समेत 110 बन्दियों को लखनऊ जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के चलते जेल अधिकारियों ने अस्थायी जेल को बन्द करने का फैसला लिया है। अब कोई बन्दी संक्रमित नही बचा है। अब पुलिस अपराधियों को अस्थायी जेल के बजाय जिला जेल में दाखिल करेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों व जेल में बन्दियों के संक्रमित होने की आशंका के चलते बीते साल 18 अप्रैल को अस्थायी जेल राम स्वरूप इंजीनियरिंग कालेज में बनाई गई थी। अस्थायी जेल में अब तक करीब सात हजार बंदियों को रखा गया। उनकी कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद जिला जेल शिफ्ट किया गया।