रेड एप्पल सोसाइटी का बंटाधार: सोसायटी के निदेशकों पर एफ आई आर

गाजियाबाद। काफी दिनों से अपनी संदेहास्पद गतिविधियों के कारण निवेशकों की नाराजगी झेलने वाली रियल स्टेट कंपनी मै0 आइडिया बिल्डर्स (रेड एप्पल सोसाइटी ) के निदेशकों पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कंपनी के पांच निदेशकों प्रतीक जैन विजयंत जैन राजकुमार जैन अक्षय कुमार एवं मुकेश गोस्वामी के खिलाफ सिहानी गेट थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है । आरोप के अनुसार उक्त बिल्डर ने राज नगर एक्सटेंशन में रेड एप्पल के नाम से सोसाइटी बनाई है तथा फ्लैटों के नाम पर अपने निवेशकों से इन्होंने करोड़ों रुपए डकार लिए। वर्षों तक प्रतीक्षा करने के बावजूद फ्लैट पर कब्जा ना मिलने से परेशान होकर निवेशकों ने बिल्डर के खिलाफ सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सूत्रों के अनुसार बिल्डर रेड एप्पल सोसाइटी के विरुद्ध रेरा के तहत भी 6 करोड़ 23 लाख रुपए बकाया है । रेरा के तहत भी बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही जारी है परंतु अब तक बिल्डर द्वारा इस बाबत कोई भी भुगतान नहीं करवाया गया है। जबकि इस फर्म द्वारा कंपनी के पांचों निदेशकों के मार्फत अपने ग्राहकों से फ्लैटों के नाम पर रुपए वसूले गए हैं। उक्त बिल्डर के खिलाफ उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण को वसूली हेतु निर्देशित किया गया परंतु फर्म द्वारा कोई धनराशि जमा नहीं करवाई गई। दूसरी ओर बिल्डर नई कंपनी के नाम पर विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से लोन ले रखा है जिस कारण उसकी संपत्ति की नीलामी संभव नहीं हो पा रही है । बिल्डर ने ना तो अपने प्रोजेक्ट अब तक पूरे किए हैं और ना ही इनमें से किसी में भी निवेशकों को कब्जा दिया है । यही कारण है कि सालों से इंतजार करते रहने के बाद अब निवेशकों का ध्यान भी जवाब दे चुका है। फॉर्म के पांचों निदेशकों के खिलाफ सिहानी गेट थाने में धोखा घड़ी एवं अमानत में खयानत की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।