पंचायत चुनाव: बीजेपी करेगी 1600 बैठकें

लखनऊ। बीजेपी ने प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए आगामी 28 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रदेश के सभी 1600 ग्रामीण संगठनात्मक मण्डलों में बैठकें आयोजित करेगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की उपस्थिति में हुई बैठक में सभी प्रदेश सह महामंत्री संगठन, प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक पंचायत चुनाव व पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों सहित अन्य प्रमुख नेता सम्मिलित हुए।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरी सजगता व तत्परता के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी पूरी ताकत से पंचायत चुनाव लड़ कर जीत हासिल करेंगी। पंचायतों में भी अच्छे व योग्य लोग चुनकर आएं इसीलिए पार्टी ने पंचायत चुनाव लडऩे का फैसला किया है। पार्टी द्वारा पंचायत चुनाव में जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाए उसे पार्टी कार्यकर्ता पूरे मनोयोग के साथ विजयी बनाने के संकल्प के साथ कार्य करे।