योगी सरकार की मंजूरी: मेरठ में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी

लखनऊ। यूपी सरकार ने मेरठ में ‘द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी’ की स्थापना के लिए हरी झण्डी दे दी है। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी के विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी गई। राज्य में स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की कवायद पिछले सात-आठ महीने से चल रही थी। पहले इसे लखनऊ के स्पोट्र्स कॉलेज में खोलने का फैसला हुआ था। पर पिछले साल मई में इसे मेरठ में स्थापित करने का फैसला किया गया।
विधेयक के मुताबिक राज्यपाल स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति होंगे। वहीं कुलपति स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी का दूसरा सर्वोच्च पद होगा। कुलपति की प्रमुख अहर्तताओं में उसका शिक्षाविद् होना जरूरी होगा। उसके पास प्रशासनिक अनुभव होना जरूरी होगा। शारीरिक शिक्षाविद् या उत्कृष्ट खिलाड़ी, उसके कई पेपर ख्याति प्राप्त जनरल में छपे हों, डाक्टरेट की डिग्री जरूरी होगी। उम्र 62 साल निर्धारित की जाएगी। कार्यक्रम तीन वर्ष का होगा।