ऑनलाइन एक्टिविटीज कर ओम सन पब्लिक स्कूल ने मनाया गणतंत्र दिवस

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के मुरादनगर तहसील के प्रतिष्ठित ओम सन पब्लिक स्कूल मे गणतन्त्र दिवस पर ऑनलाइन एक्टिविटीज़ आयोजित कर 72 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कक्षा नर्सरी और प्रैप के बच्चों ने आर्ट और क्राफ्ट के माध्यम से तिरंगा बनाया। कक्षा एक व दो के बच्चों ने देशभक्ति से भरपूर कविता व गीत गायन प्रस्तुत किया। कक्षा तीन,चार व पाँच के बच्चों ने स्वतन्त्रता संग्राम के सेनानियों का चरित्र निभाते हुए उनके द्वारा दिये गए नारों का आकर्षक प्रस्तुतीकरण किया। इस शुभ अवसर पर स्कूल अकेडमिक डाइरेक्टर श्री अनुराग गुप्ता ने अपने ऑनलाइन संदेश मे शिक्षा की गुणवत्ता को दिन- प्रतिदिन विकसित करने पर ज़ोर दिया तथा अनुशासन व संस्कारों के साथ बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए समाज व देश को मजबूत बनाने के लिए बच्चों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि आप ही सब आने वाले समय मे देश व मानव जाति के मार्गदर्शक होंगे। स्कूल प्रबन्धक श्री अशोक गुप्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की और बच्चों द्वारा प्रस्तुतीकरण को अद्भुत बताते हुए सराहा और विजेताओं की घोषणा की। कक्षा नर्सरी से अवनी यादव, प्रैप से अतुल,कक्षा एक से अग्निव त्यागी, कक्षा दो से पृथ्वीराज त्यागी,कक्षा तीन से अंकिता,कक्षा चार से कुमारी सोनम और कक्षा पाँच से आरुषि शर्मा प्रथम रहे। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमति शालिनी अग्रवाल ने भी बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर उनकी भूरि- भूरि प्रशंसा की तथा उन्हे और आगे बढ्ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उनके साथ रितु दास,छवि रस्तोगी, उषा,सीमा शर्मा,परमेश शर्मा,प्रवेश, सोनू आदि उपस्थित रहे।