अभिषेक मिश्र, लखनऊ। गणतंत्र दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन लखनऊ विश्वविद्यालय ईकाई द्वारा आजादी के सूत्रधार, क्रांतिकारियों को माल्यार्पण कर उन्हें श्रध्दा-सुमन अर्पित किया गया व उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया,इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्र ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व कहा कि आजादी के क्रांतिकारी हमारे देश के वह हीरे हैं जिनकी कीमत चुका पाना नामुमकिन है और हमारा देश सदैव उनके बलिदान का ॠणी रहेगा, अब वक्त है उनके विचारों को याद कर जाति-पाति व अन्य भेद-भाव को मिटाकर अपने देश और आगे ले जाने का , इस मौके पर उनके अलावा संगठन के अन्य कार्यकर्ता सौरभ कुमार, गुफरान अनीस , सत्यम तिवारी, पारितोस गुप्ता व अन्य भी उपस्थित रहे ।
गणतंत्र दिवस पर एनएसयूआई ने क्रांतिकारियों को किया नमन
