सामना में उद्धव उवाच: सरकार देश की जनता का गुस्सा नहीं समझती

मुंबई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चेताया है। शिवसेना ने कहा है कि ‘अगर सरकार कृषि कानूनों पर पीछे हट ही जाती तो कौन सी आफत आ जाती। सरकार कृषि कानूनों पर पीछे हट जाए नहीं तो भारत में भी लोग रूस की तरह सडक़ों पर निकल जाएंगे।’बता दें कि रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रतिद्वंदी एलेक्सी नवालनी की गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और लोग सडक़ों पर उतर आए हैं। इसके अलावा संपादकीय में लिखा गया कि- सरकार देश की जनता का गुस्सा नहीं समझती है। जीएसटी, नोटबंदी और लॉकडाउन से लोगों में बड़े पैमाने पर गुस्सा पैदा हुआ है और कल किसान दिल्ली पहुंच गए हैं। इससे कोई देश की सही छवि नहीं बन रही है। 26 जनवरी के प्रदर्शन के बाद जो हालात पैदा हुए हैं उससे ये सवाल उठ रहा है कि क्या हम सही मायने में लोकतंत्र हैं।