आक्रोशित छात्रों ने दी धरना प्रदर्शन व तालाबंदी की चेतावनी

गाजियाबाद। जनपद के एम एम एच महाविद्यालय में एलएलबी के 220 ऐडमिशंस को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया गया। हालांकि कॉलेज प्रबंधन द्वारा 30 जनवरी तक का समय मांगते हुए छात्र संगठनों को समझा-बुझाकर फिलहाल शांत कर लिया गया है। परंतु आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को यह स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आगामी 30 जनवरी तक कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जाती है तो वह कॉलेज में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे। ज्ञात हो कि बीसीसीआई द्वारा मान्यता नहीं होने के कारण एम एम एच कॉलेज मैं एलएलबी पाठ्यक्रम के दाखिले पहले ही निरस्त किए जा चुके हैं। कॉलेज प्रबंधन द्वारा दी गई पिछली समय सीमा 25 जनवरी तक दाखिले प्रारंभ नहीं होने पर छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एम के जैन द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट में फाइल कर दिया गया है जिसकी सुनवाई आगामी 27/ 28 तारीख तक होने की संभावना है। उन्होंने यह आशा जताई कि माननीय हाईकोर्ट द्वारा अवश्य ही छात्रों के हित में फैसला लिया जाएगा।