लाल किला हिंसा में मारने पर अमादा थे उपद्रवी : एएसआई

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के नाम पर हिंसा का जो तांडव हुआ जिसने देश को शर्मसार कर दिया। लाल किले में उपद्रवियों के हंगामे की तस्वीर अब सामने आ रही है। इसी बीच दिल्ली पुलिस के एएसआई ने लाल किला परिसर के बाथरूम में 2 घंटे छिपकर अपनी जान बचाई। कोतवाली थाने में तैनात एएसआई रमेश मंगलवार को लाल किला पर गणतंत्र दिवस की ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें बताया गया था कि किसानों का मार्च लाल किले की ओर बढ़ रहा है। वह अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ व्यवस्था देख रहे थे, तभी किसानों ने लाल किला पर धावा बोल दिया। एएसआई रमेश भी पुलिसकर्मियों के साथ भीड़ को रोकने के लिए गए थे। लेकिन, उग्र भीड़ ने उल्टे हमला बोल दिया। वह अपने साथियों के साथ जान बचाने के लिए परिसर में बने शौचालय में घुस गए। करीब दो घंटे तक भीड़ ने पुलिसकर्मियों के शौचालय से बाहर निकलने का इंतजार किया। इस दौरान उन्होंने गेट भी तोडऩे की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया तो एएसआई रमेश बाहर निकल सके।