फिर लगा श्मशान घाट के शेड में घटिया सामग्री लगाने का आरोप

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। दादरी क्षेत्र के गांव बढ़पुरा के श्मशान घाट के शेड के निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री की जांच के लिए बुधवार को पीडब्ल्यूडी, आरईडी व ब्लॉक की टीम पहुंची। ज्ञात हो शेड के पिलर को हाथ से दबाने पर टूटने का ग्रामीणों ने वीडियो वायरल किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि शेड के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इस पर रामे सिंह भाटी ने एसडीएम अंकित खंडेलवाल से सामग्री की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की थी। जानकारी के अनुसार गांव के श्मशान घाट में एनटीपीसी के सीएसआर से 450 वर्ग फुट का हेड बनाया गया है जिसका निर्माण भी हो चुका है लेकिन ग्राम प्रधान को हैंड ओवर नहीं किया गया। ग्रामीणों ने पिलर से सीमेंट को हाथ से दबाकर हटाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके निर्माण के लिए एनटीपीसी ने बजट दिया और आरईडी (रूरल इंजीनियरिंग डेवलपमेंट) ने निर्माण कराया है। आरईडी विभाग की अधिकारी शशि यादव ने बताया कि सामग्री की जांच कराई थी। उसकी रिपोर्ट सही पाई गई। एडीओ अशोक कुमार का कहना है कि शेड को जांच के उपरांत ही ग्राम प्रधान को हैंड ओवर किया जाएगा। इंजीनियर विमल कुमार का कहना है कि रुडक़ी लैब से सामग्री की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन को दी जाएगी।