कम पढ़े लिखे ने ज्यादा पढ़ा-लिखा बता धोखे से कराली शादी

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। सावधान यदि आप अपनी लाडली बिटिया का हाथ किसी योग्य युवक के हाथ में थमाने जा रहे हैं तो सावधान रहें। गाजियाबाद जिले में बीटेक बता कर इंटर पास युवक द्वारा शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके साथ ही दहेज में 20 लाख रुपए की मांग पूरी ना होने पर नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस मामले में एसएसपी के आदेश के बाद ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कवि नगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार में रहने वाली आराधना ने बताया कि उसकी शादी साल 2019 में हुई थी जिस समय रिश्ता तय हुआ था उस समय उत्कर्ष आजाद को बीटेक बताया गया था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग बीस लाख रुपए की मांग करने लगे। मांग ना पूरी होने पर उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीडऩ शुरू कर दिया गया। वर्ष 2020 में उसका बच्चा भी मिसकैरेज हो जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे चिकित्सक के पास भी नहीं ले गए। तकलीफ बढऩे पर वह डॉक्टर के पास खुद पहुंची। पीडि़ता ने बताया कि इसी क्रम में दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के मुताबिक पीडि़ता की तहरीर के बाद पीडि़ता के ससुर सुनील कुमार,सास शोभा समेत अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।