पीएनजी का बिछेगा जाल: 32 हजार और होंगे कनेक्शन

लखनऊ। पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस की लाइनें तेजी से बिछाई जा रही हैं। रायबरेली रोड से लेकर राजाजीपुरम और इन्दिरा नगर तक पिछले एक हफ्ते में गैस पाइपलाइनें बिछाई जा चुकी हैं। इस साल मार्च तक 32 हजार कनेक्शन दिए जाने हैं। उम्मीद है कि यह कार्य समय से पहले ही पूरा भी हो जाएगा।
राजधानी में मौजूदा समय 58 हजार गैस कनेक्शन पीएनजी पर आ चुके हैं। दिसम्बर से गैस पाइपलाइनें बिछाने के काम में तेजी आई है। दिल्ली से तेल मंत्रालय के अधिकारी इस माह दो बार राजधानी आ कर नए कनेक्शनों की स्थिति की समीक्षा कर चुके हैं। जिन नए इलाकों में नई पाइपलाइनें बिछ रही हैं उनमें इन्दिरा नगर के वो इलाके शामिल हैं जो रिंग रोड के पास हैं। इनमें सेक्टर 20 और सेक्टर 18 भी शामिल हैं।
इसके अलावा एल्डिको, शारदानगर, राजाजीपुरम, तेलीबाग, वृंदावन योजना, कृष्णानगर, हरदोई रोड पर आम्रपाली योजना, गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम शमिल है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ग्रीन गैस के मुख्य प्रबंधक एसपी गुप्ता के अनुसार पिछले वर्ष जनवरी से लेकर दिसम्बर तक 8.5 हजार घरों में पीएनजी चालू हो चुकी है। मार्च तक 17 हजार कनेक्शन और जुड़ जाएंगे जिसके लिए पाइपलाइनें बिछाई जा रही हैं।