दिल्ली उपद्रव में शामिल 14 ट्रैक्टर सीज

नई दिल्ली।ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा मामले की जांच मे जुटी दिल्ली पुलिस ने अबतक उपद्रव में शामिल 14 ट्रैक्टर को सीज कर दिया है, जबकि 80 ट्रैक्टर की पहचान कर ली है। इनमें वे ट्रैक्टर शामिल हैं जो रैली के दौरान हिंसा करने, सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस को रौंदने का प्रयास करने और ट्रैफिक नियम तोडऩे में शामिल रहे हैं।इन ट्रैक्टर की पहचान करने के बाद पुलिस अब इनके मालिकों को नोटिस भेज जांच में शामिल होने के लिए बुला रही है। नंबर के आधार पर पुलिस ने संबंधित अथॉरिटी से मालिक की जानकारी हासिल की है। नोटिस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पुलिस जांच में पहचाने गए ज्यादातर ट्रैक्टर पंजाब व हरियाणा के हैं। हालांकि कुछ के नंबर यूपी व आसपास के इलाके के भी मिले हैं। वहीं ट्रैक्टर मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम फुटेज के आधार पर और भी नंबरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।