बढ़ रही है कोरोना टीकाकरण की रफ्तार

नई दिल्ली। भारत में जैसे-जैसे टीकाकरण की रफ्तार तेज होती जा रही है, वैसे-वैसे टीका लगवाने में हिचकिचाहट महसूस करने वाले भारतीय भी इसकी खुराक लेने के इच्छुक हो गए हैं। निजी फर्म लोकल सर्किल के सर्वे के अनुसार, अब 42त्न भारतीय टीका लेने के इच्छुक हैं। इतना ही नहीं अगर पहले नेता टीका लगवाएं तो यह आंकड़ा 65त्न तक जाने की उम्मीद है। टीकाकरण शुरू होने के 19 दिन बाद देश की 16त्न और आबादी टीका लगवाने को राजी हो चुकी है। टीकाकरण से पहले देश में 31 फीसदी आम लोग ही टीका लगवाने के इच्छुक थे, यह संख्या बढक़र अब 42 फीसदी हो गई। सर्वे के अनुसार, अभी 58त्न लोगों में टीका को लेकर हिचक है। वे आने वाली स्थिति के हिसाब से फैसला लेंगे। हालांकि, टीकाकरण शुरू होने के बाद 16त्न में हिचक दूर हुई।