एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने फिर किया ट्वीट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने गुरुवार शाम को एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए ग्रेटा ने कहा है कि वह अभी भी किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ खड़ी हुई हैं। दिल्ली पुलिस ने आज दोपहर ग्रेटा के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर किए गए उनके हालिया ट्वीट पर एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने ग्रेटा पर आईपीसी की धारा 153 ्र और 120 के तहत मामला दर्ज किया है।स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने एक नया ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं अभी भी किसानों और उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ खड़ी हुई हूं। नफरत, धमकी या मानवाधिकारों का उल्लंघन इसे नहीं बदल सकता है।” उन्होंने फार्मर प्रोटेस्ट हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। ग्रेटा ने मंगलवार रात को सीएनएन का किसान आंदोलन से जुड़ा एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि हम भारत में किसान आंदोलन के साथ हैं।