ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर चला अभियान

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के तत्वावधान में पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत ऑपरेशन तिगड़ी , ऑपरेशन साइलेंस एवं ऑपरेशन ब्लैक कैट चलाया गया जिसके तहत ऑपरेशन ऑपरेशन तिगड़ी के अंतर्गत कुल 14 वाहनों के चालान काटे गए । इसी प्रकार ऑपरेशन साइलेंस के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा बुलेट एवं मोटरसाइकिल स्वामी तथा चालकों द्वारा पटाखा छोड़ें जाने, ऑटो चालकों द्वारा तेज आवाज में हॉर्न बजाए जाने तथा अन्य वाहनों द्वारा पीड़ादायक फोन का प्रयोग करने के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 16 वाहनों के चालान किए गए जिनमें बुलेट पटाखा के तीन वाहन, ऑटो चालकों द्वारा अत्यधिक तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के कुल 11 चालान तथा कुछ चालान अन्य वाहनों के काटे गए। ऑपरेशन ब्लैक कैट के अंतर्गत पुलिस द्वारा काली फिल्म का प्रयोग करने वाले वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत अन्य प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 293 वाहन चालकों से ₹72000 का शमन शुल्क वसूला गया तथा बिना परमिट या यूनिक नंबर वाले एक वाहन को भी सीज किया गया।