शमशान घाट कांड: नहीं मान रहे ठेकेदार,डीएम ने लगाई फटकार

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कार्यदायी संस्थाओं के अफसरों को जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर जमकर फटकार लगाई और गुणवत्ता सुधार करने के लिए भी निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी यहां कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की व विभागीय समीक्षा कर रही थी। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि जिले के जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट, सीएचसी व ट्रामा सेंटर की गुणवत्ता अच्छी नहीं पाई गई है। उन्होंने इससे संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि निर्माण कार्यों की फोटो व पत्र एमडी को प्रेषित किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी नवनिर्मित पंचायत भवनों की जांच रिपोर्ट मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधक व अधिशासी अधिकारियों नगर पालिकाओं को भी निर्देश दिए कि सभी लोग आपस में समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द बैंको के साथ बैठक करके शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में लंबित लोन से संबंधित आवेदनों का निरीक्षण करते हुए उनका निस्तारण कर आना प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें।