नेपालियों के लिए ट्रेन में होगी अलग बोगी

लखनऊ। नेपाली नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ रेल मंडल इनके लिए ट्रेनों में अलग बोगी लगाएगा। यहीं नहीं यात्रा के दौरान खानापान सेवा में छूट भी मिलेगी। यह भारत-नेपाल मैत्रीय संबंधों की वजह से संभव हुआ है। जहां पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ जंक्शन और गोरखपुर जंक्शन से पांच कोच एर्नाकुलम, चेन्नई और मुम्बई की ट्रेनों में लगाया जाएगा। अभी तक नेपाली नागरिक बसों से सफर करते थे। जहां समय और किराया देना ज्यादा लगता था। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेनों की अतिरिक्त सुविधाएं देने की जिम्मेदारी ली है। डीआरएम डा. मोनिक अग्निहोत्री का कहना है कि भारत के विभिन्न राज्यों में काम कर रहे नेपाली श्रमिकों को इसका सीधा फायदा होगा। उन्हें परिवहन की तुलना में भारतीय रेल से तेज, आरामदायक, सुरक्षित, और कम खर्चे में यात्रा कर सकेंगे। यहीं नहीं ट्रेन में कैटरिंग सेवा मुहैया कराने वाले से नेपाली नागरिकों को छूट के साथ खानपान की चीजें उपलब्ध कराने का अनुबंध भी किया गया है। इसी मकसद से नेपाली नागरिकों के लिए यह नई पहल शुरू की गई है।