मुंबई। महाराष्ट्र में एनसीबी लगातार ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कस रही है। आज मुंबई के अंधेरी- डोंगरी इलाके में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। हाल ही में एनसीबी ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके स्थित मेफेड्रोन (एमडी) विनिर्माण इकाई पर छापा मारा था। यअधिकारी ने बताया कि भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान उर्फ चिंकू पठान की गिरफ्तारी के बाद से एनसीबी की मुंबई जोनल इकाई बुधवार से छापेमारी कर रही है।