घर बैठे मिलेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

लखनऊ। चार शहरों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घर बैठे लगवाने की सुविधा शुरू की गई है। इनमें लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद को अभी शामिल किया गया है। जहां गाड़ी मालिक ऑनलाइन आवेदन के दौरान इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। बशर्ते इसके लिए दो पहिया के लिए 125 व चार पहिया के लिए 250 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा। आरटीओ (प्रशासन) रामफेर द्विवेदी ने बताया कि अभी प्रयोग के तौर पर चार शहरों में एचएसआरपी की होम डिलेवरी की सुविधा शुरू की गई है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान होम डिलेवरी का अप्शन चार शहरों में शुरू हो गया है। इस सुविधा लाभ गाड़ी मालिक उठाकर घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते है। बता दें कि एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाना जरूरी होगा। ऐसे में परिवहन विभाग ने गाड़ी के नंबरों के आधार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की तारीख तय कर दी है।